सरकार खत्‍म करना चाहती है बीमा पर जीएसटी फिर कंपनियों को दिक्‍कत क्‍यों

GST on Insurance Product : मंत्रियों के समूह ने बीमा प्रोडक्‍ट के प्रीमियम पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर शून्‍य करने की मंजूरी दे दी है, लेकिन कंपनियां इसका विरोध कर रही हैं. उनका कहना है कि जीएसटी खत्‍म करने से उनका खर्च और बढ़ जाएगा.

सरकार खत्‍म करना चाहती है बीमा पर जीएसटी फिर कंपनियों को दिक्‍कत क्‍यों