दिल्ली के रण में 3 बिहारी एक पर PM का आशीर्वाद दूसरे पर युवराज की कृपा

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट सीट पर कन्हैया कुमार और बीजेपी के मनोज तिवारी में सीधा मुकाबला हो रहा है. वहीं, पश्चिमी दिल्ली सीट पर बीजेपी के कमलजीत सहरावत से दिल्ली में बिहार के पुराने चावल कहे जाने वाले दिग्गज नेता महाबल मिश्रा से मुकाबला हो रहा है.

दिल्ली के रण में 3 बिहारी एक पर PM का आशीर्वाद दूसरे पर युवराज की कृपा
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के रण में तीन बिहारी उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. तीनों अपने-अपने क्षेत्र के धुरंधर रह चुके हैं. तीनों में खास बात यह है कि तीनों ग्रामीण परिवेश से निकल कर आए हैं. दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सबकी नजर कन्हैया कुमार, मनोज तिवारी और महाबल मिश्रा पर टिकी हुई है. खास बात इनमें यह है कि तीनों बिहार की अगड़ी जाति से आते हैं. लेकिन, दिल्ली आने के बाद तीनों की विचारधारा अलग-अलग पार्टियों के साथ हो गई हैं. एक ने कांग्रेस का दामन थामा तो दूसरे ने कांग्रेस का दामन छोड़ कर अब आम आदमी पार्टी का झाड़ू पकड़ लिया. वहीं, तीसरे ने पीएम मोदी और अमित शाह के भरोसे को पिछले 10 साल से जिंदा रख रखा है. बीजेपी के मनोज तिवारी, कांग्रेस के कन्हैया कुमार और आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्रा बिहार का झंडा दिल्ली में बुलंद करने में लगे हुए हैं. दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट सीट पर कन्हैया कुमार और बीजेपी के मनोज तिवारी में सीधा मुकाबला हो रहा है. वहीं, पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी के कमलजीत सहरावत से बिहारी दिग्गज महाबल मिश्रा मुकाबला कर रहे हैं. दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट पर सबसे अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. बता दें कि पूर्वांचलियों के दिलों में सालों पहले राज करने वाले महाबल मिश्रा एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की टिकट से मैदान में उतरे हैं. इनके लिए केजरीवाल रोड शो कर चुके हैं. इस एरिया में महाबल मिश्रा की अच्छी छवि है और इनका बेटा पहले से ही इस क्षेत्र के अंतगर्त आने वाली द्वारका सीट से आप का विधायक है. क्या बिहारी राज करेगा दिल्ली में? वहीं, दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट सीट पर मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यह सीट परिसीमन के बाद पहली बार साल 2008 में वजूद में आई थी. 2009 में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2014 और 2019 के चुनाव मनोज तिवारी इस सीट से जीत रहे हैं. इस सीट की जनता की बात करें तो इस बार उदास दिख रहे हैं. बता दें कि इस क्षेत्र में पूर्वांचलियों और पहाड़ियों की संख्या अच्छी खासी है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सीट पर मुस्लिम मतदाता अधिक हैं और वह अहम भूमिका निभाते हैं. बीजेपी सूत्रों की मानें तो इस सीट पर पीएम मोदी की जनसभा होने वाली है. माना जा रहा है कि अगले दो-तीन दिनों में नॉर्थ-ईस्ट या नॉर्थ-वेस्ट में पीएम मोदी की महारैली होगी, जिसमें बीजेपी के सभी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. वहीं, कांग्रेस सूत्रों की मानें तो राहुल और प्रियंका भी 22 और 23 मई को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रोड शो करने वाले हैं. दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट में बड़ी संख्या में पूर्वांचली मतदाता हैं और दोनों ही प्रत्याशी बिहार से जुड़े हुए हैं. कन्हैया कुमार बीजेपी के चुनावी चक्रव्यूह को तोड़ पाएंगे अगर क्षेत्र की लोगों की बात करें तो मौजपुर के रहने वाले राकेश चौधरी न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘देखिए मेट्रो यहां पर पहले से ही है. लेकिन, स्थानीय यातायात की व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है. मौजपुर और करावल नगर पार करने में घंटों लग जाते हैं. मुस्तफाबाद, शिव विहार, सीलमपुर जैसे कई इलाकों में डेंगू और मलेरिया का खतरा बना रहता है. गंदगी और अवैध फैक्ट्रियां इस इलाके की हवा को दूषित कर रही हैं. विकास के नाम पर यहां सिर्फ बातें हुई हैं.’ ये भी पढ़ें: गोविंदाचार्य की कलम से… सुशील मोदी को जब घर का खर्च चलाने में आ रही थी दिक्कत तो मैंने दी थी ये सलाह…. करावल नगर से पूर्व विधायक और दिल्ली बीजेपी के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा कहते हैं, ‘हर किसी को विकास नजर नहीं आता है. सब अलग-अलग चश्मा से देखता है. टुकड़े-टुकड़े गैंग की यहां नहीं चलेगी. कन्हैया कुमार का यहां वो हाल होगा, जो बेगूसराय में भी नहीं हुआ था. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी का प्लान है कि चुनाव के बाद घर-घर घुसकर आपका पैसा, पूर्वजों का जोड़ा सोना, चांदी, जमीन, बचत, पाई-पाई सब गिनकर दो बच्चों वालों से छीनकर बारह-बारह बच्चों वालों में बांटा जाएगा. कांग्रेस ये प्लान छिपकर केवल मुस्लिम बस्तियों में बता रही थी. मोदी जी ने पूरे देश को बता दिया. दलितों आदिवासियों का आरक्षण छीनकर मुस्लिम समाज को देने की कांग्रेस की साजिश है. यह बात हम लोगों को बता रहे हैं.’ Tags: Kanhaiya kumar, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Manoj tiwariFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 19:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed