सीएम भजनलाल शर्मा ने लगाया भंडारा आज खुद जुटेंगे श्रद्धालुओं की सेवा में
सीएम भजनलाल शर्मा ने लगाया भंडारा आज खुद जुटेंगे श्रद्धालुओं की सेवा में
Bharatpur News : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से डीग जिले में गोवर्धनजी मुड़िया पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाए गए भंडारे का गुरु पूर्णिमा पर समापन होगा. इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा आज खुद भंडारे में पहुंचकर श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे.
रोशन शर्मा.
जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से डीग जिले में गिरिराजजी परिक्रमा मार्ग पर भंडारे का आयोजन किया गया है. गोवर्धनजी मुड़िया पूर्णिमा मेले के श्रद्धालुओं की सेवा के लिए यह इस भंडारे का आयोजन किया गया है. आज शाम को सीएम भजनलाल शर्मा को वहां पहुंचेंगे और श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे. सीएम शर्मा का वहां शाम चार बजे पहुंचने का कार्यक्रम है. सीएम भजनलाल बीते करीब 18 बरसों से इस भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं. पूंछरी का लौठा में आयोजित भंडारे में इस बार खास तैयारियां की गई हैं.
भंडारे की व्यवस्था से जुड़े अजय पांडेय ने बताया कि प्रति वर्ष इसका आयोजन भजन फाउंडेशन की तरफ से किया जाता है. सीएम भजनलाल शर्मा बरसों से खुद इस भंडारे में सेवा देते आए हैं. यह भंडारा करीब एक सप्ताह के लिए लगता है. इस बार यह पांच दिन पहले 15 जुलाई को शुरू हुआ था. कल गुरु पूर्णिमा पर इसका समापन होगा. भंडारे में रोजना हजारों लोग आते हैं और प्रसादी ग्रहण करते हैं.
पंगत और दोना दोनों तरह की प्रसादी उपलब्ध रहती है
पांडेय के मुताबिक भंडारे के दौरान दिन रात प्रसादी का दौर चलता है. प्याऊ चलती है. भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए पंगत और दोना दोनों तरह की प्रसादी उपलब्ध रहती है. सीएम भजनलाल शर्मा के वहां पहुंचने के दौरान गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. देशभर से लाखों श्रद्धालु यहां गिरिराजजी की परिक्रमा लगाने आते हैं. गिरिराजजी परिक्रमा मार्ग से निकलने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां विशेष इंतजाम किए गए हैं.
सीएम आज से दो दिन डीग दौर पर रहेंगे
सीएम भजनलाल आज दो दिन डीग दौर पर रहेंगे. इस दौरान पहले वे भंडारे में जाएंगे और श्रद्धालुओं की सेवा में जुटेंगे. भंडारे में भगवानदास शर्मा, संतोष कटारा, युधिष्ठिर पनौरी, श्याम कटारा, शैलेष कौशिक, मनोज पांडेय, सुशील शर्मा पीरनगर, राजू कटारा, लाला पहलवान और अनिल पार्षद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं. वहीं श्रद्धालुओं की भी जबर्दस्त भीड़ उमड़ रही है.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Bharatpur News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 14:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed