अस्पताल को ताला लगाकर घर चला गया स्टाफ अंदर रह गया डॉगीफिर उसने मचाया गदर

Himachal Pradesh News: हमीरपुर के बिझडी आयुर्वेदिक अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही से आवारा कुत्ता घुस गया और दवाइयां नष्ट कर दीं, जिससे स्थानीय लोग नाराज हैं. डॉ बृजमोहन शर्मा ने जांच का आश्वासन दिया.

अस्पताल को ताला लगाकर घर चला गया स्टाफ अंदर रह गया डॉगीफिर उसने मचाया गदर