Citroen C3 India Launch : खत्म हुआ इंतजार ! बुधवार को लॉन्च हो रही सिट्रोएन सी3
Citroen C3 India Launch : खत्म हुआ इंतजार ! बुधवार को लॉन्च हो रही सिट्रोएन सी3
Citroen C3 India Launch : Citroen C3 SUV की टेक्निकल डीटेल्स सामने आ चुकी हैं. Citroen C3 एसयूवी को भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
हाइलाइट्सभारत में इसकी टक्कर टाटा पंच जैसी छोटी कारों से होगी.यह कार 5.5 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये के प्राइस टैग के आ सकती है. कार को 90 प्रतिशत तक भारत में बनाया जाएगा.
नई दिल्ली. सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) बुधवार यानी 20 जुलाई को भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) लॉन्च करेगी. वैसे तो सिट्रोएन सी3 एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है लेकिन कंपनी इसे ‘हैचबैक विद अ ट्विस्ट’ के स्लोगन के साथ प्रमोट कर रही है. इस कार के लिए प्री-बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई हैं.
भारत में 90 पर्सेंट प्रोडक्शन
बता दें कि लॉन्च से पहले ही Citroen C3 SUV की टेक्निकल डीटेल्स सामने आ चुकी हैं. Citroen C3 एसयूवी को भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस कार को कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर बनाया गया है. एसयूवी को भारत में तिरुवल्लूर में स्थित कंपनी फैसिलिटी में तैयार किया जाएगा. Citroen का दावा है कि C3 एसयूवी का 90 प्रोडक्शन भारतीय है, ऐसे में इसे मेड इन इंडिया कार भी माना जा सकता है.
यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुए तीन नए हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत, चार्जिंग टाइम की पूरी डिटेल
स्पेस और कम्फर्ट
Citroen C3 SUV को 2,540 मिमी के व्हीलबेस के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा जिसमें पैसेंजर्स के लिए काफी स्पेस मिलेगा जो मोबिलिटी एक्सपीरियंस और कम्फर्ट को देखते हुए काफी जरूरी भी है. Citroen ने ऐसा दावा किया है कि पिछली सीटों पर बैठे यात्रियों के पास भी सेगमेंट बेस्ट लेगरूम होगा जिससे लंबे सफर के दौरान यात्रा करने में उन्हें परेशानी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki Grand Vitara Debut: खत्म हुआ इंतजार ! एक दिन बाद आ रही नई ग्रैंड विटारा
कीमत
अगर पैसेंजर सीट्स की बात करें तो इसमें 653 मिमी का लेगरूम मिलेगा और साथ ही एसयूवी में कोहनी के लिए 1418 मिमी और हेडरूम के लिए 991 मिमी का स्पेस मिलने वाला है. सी3 में 180 मिमी का व्हीलबेस दिया जाएगा और इस कार में 10 मीटर का टर्निंग रेडियस भी है, जो इसे आसानी से चलने योग्य वाहन बनाता है. इस कार को भारत में 5.5 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 16:34 IST