अजेयरथ पर सवार सात्विक-चिराग की जोड़ी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के नॉकआउट में एंट्री

satwiksairaj rankireddy chirag shetty: भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने अजेय अभियान को जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी को हराकर सत्र के आखिरी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के नॉकआउट चरण में जगह बनाई.

अजेयरथ पर सवार सात्विक-चिराग की जोड़ी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के नॉकआउट में एंट्री