क्या प्रियंका गांधी की सॉफ्ट पावर के आगे अब फीके पड़ रहे हैं राहुल के तेवर
Priyanka Gandhi News: संसद सत्र के दौरान प्रियंका गांधी की सक्रियता और राहुल गांधी की दूरी ने कांग्रेस में दो पावर सेंटर की चर्चा छेड़ दी है. प्रियंका ने पीएम मोदी के साथ चाय पी और नितिन गडकरी से भी बेहतर तालमेल बिठाया. उन्होंने साइडलाइन किए गए नेताओं को फिर से मुख्य धारा में जोड़ा है. पार्टी अब राहुल को वैचारिक और प्रियंका को रणनीतिक चेहरा मान रही है.