अरब सागर में नेवी ने बड़ा हादसा टाला जोखिम भरे ऑपरेशन को दिया अंजाम
NAVY RESCUE: भारतीय नौसेना किसी भी मदद की गुहार को इनकार नहींं करता . चाहे वो पासिक्तान की तरफ से हो या फिर चीन की तरफ से. अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी के इलाके में हमेशा तैयार रहती है. अपनी समुद्री सीमा की रक्षा के साथ साथ दूसरे देशों की मदद के लिए भी सबसे आगे रहते हैं.
