वह कागज जिसे दिखाकर पीएम बन गए थे वीपी सिंह गिरा दी राजीव गांधी की सरकार
विश्वनाथ प्रतात सिंह ने एक कागज दिखाकर राजीव गांधी की 415 सीटों वाली सरकार गिरा दी. वह चुनाव अभियान के दौरान अपनी हर जनसभा में जेब से एक सफेद पर्ची निकलते और कहते कि इसमें बोफोर्स का जिन्न है. चलिये जानते हैं वीपी सिंह और उनकी उस पर्ची की कहानी...