Zee का जंजाल! अब स्टार इंडिया ने भारतीय कंपनी से मांगा 7900 करोड़ का हर्जाना
Zee का जंजाल! अब स्टार इंडिया ने भारतीय कंपनी से मांगा 7900 करोड़ का हर्जाना
Zee Dispute : भारतीय एंटरटेनमेंट कंपनी जी समूह पर मुसीबतों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. अभी सोनी के साथ विवाद निपटा ही था कि स्टार इंडिया ने कंपनी पर 7900 करोड़ रुपये का हर्जाना ठोक दिया है. इस बार लंदन की मध्यस्थता अदालत में केस दर्ज किया गया है.
हाइलाइट्स जी ने स्टार इंडिया से क्रिकेट प्रसारण का समझौता किया था. स्टार इंडिया ने इसकी पहली किस्त न होने का आरोप लगाया है. इस पर स्टार इंडिया ने 7900 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है.
नई दिल्ली. भारतीय एंटरटेनमेंट कंपनी Zee का कारोबारी जंजाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अभी किसी तरह सोनी के साथ उसका विवाद सुलझा ही था कि अब स्टार इंडिया ने कंपनी पर मुकदमा ठोक दिया है. स्टार इंडिया ने आईसीसी किक्रेट मैचों के प्रसारण अधिकार मामले में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) से 94 करोड़ डॉलर (करीब 7900 करोड़ रुपये) का हर्जाना मांगा है.
जी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि स्टार इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट मैचों के टेलीविजन प्रसारण अधिकार के उप-लाइसेंस संबंधी समझौते का पालन नहीं होने पर लंदन स्थित मध्यस्थता अदालत में 94 करोड़ डॉलर के हर्जाने की मांग रखी है. उसने स्टार इंडिया की तरफ से किए गए सभी दावों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हुए कहा कि वह इन ‘निराधार दावों’ का दृढ़ता से विरोध करेगी.
ये भी पढ़ें – बाप रे! 5,000 रुपये गिर सकता है इस ऑटो कंपनी के शेयर का भाव, ब्रोकरेज फर्म ने जारी की डराने वाली चेतावनी
क्या है पूरा मामला
स्टार ने 16 सितंबर, 2024 को लंदन अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत के समक्ष हर्जाने की मांग रखते हुए यह घोषित करने का अनुरोध भी किया है कि उसने ज़ी एंटरटेनमेंट के साथ गठजोड़ समझौते को खत्म कर दिया है. इसके अलावा स्टार ने मध्यस्थता अधिकरण के फैसले की तारीख के आधार पर हर्जाना तय किए जाने की भी मांग की है. स्टार ने 31 अगस्त, 2024 की तारीख के हिसाब से कुल 94 करोड़ डॉलर की हर्जाना राशि की गणना की है.
क्या बोली जी कंपनी
जी एंटरटेनमेंट ने अपने बयान में कहा कि वह स्टार के हर्जाना और अन्य सभी दावों का स्पष्ट रूप से खंडन करती है. कंपनी के मुताबिक, लंदन मध्यस्थता केंद्र को अभी यह तय करना है कि समझौता रद्द होने में वह किसी भी तरह से उत्तरदायी है या नहीं. इस साल मार्च में स्टार इंडिया ने आईसीसी मैचों के टीवी प्रसारण अधिकारों के उप-लाइसेंस समझौते का पालन न करने पर ज़ी एंटरटेनमेंट के खिलाफ मध्यस्थता कार्यवाही शुरू की थी.
क्या है समझौती की शर्त
आपको बता दें कि दोनों कंपनियों के बीच अगस्त, 2022 में हुए समझौते के मुताबिक, 2024 से 2027 तक आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय मैचों के टीवी प्रसारण अधिकारों का उप-लाइसेंस दिया जाना था. लेकिन, जी एंटरटेनमेंट 20.35 करोड़ डॉलर की पहली किस्त के भुगतान से चूक गई थी. डिज्नी स्टार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से भारतीय बाजार के लिए चार साल के लिए सभी आईसीसी मुकाबलों के प्रसारण अधिकार हासिल किए थे.
Tags: Business news, ICC Cricket News, Zee tvFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 16:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed