यूपी के इस जिले की बहू हैं आतिशी 2006 में हुई थी शादी क्या करते हैं पति
यूपी के इस जिले की बहू हैं आतिशी 2006 में हुई थी शादी क्या करते हैं पति
Who is Atishi Husband : अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराधिकारी नॉमिनेट की गईं आतिशी दिल्ली की नई सीएम होंगी. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. आतिशी का बनारस और पूर्वांचल से भी गहरा नाता है. वह काशी की बहू हैं. आइये जानते हैं कि उनके पति कौन हैं और क्या करते हैं?
वाराणसी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराधिकारी नामित की गईं आतिशी ने नई सरकार बनाने का अपना दावा पेश किया. वह दिल्ली की नई सीएम होंगी. आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वेयर केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. आतिशी का बनारस और पूर्वांचल से भी गहरा नाता है. वह काशी की बहू हैं. उनके पति प्रवीण सिंह समाज सेवा से जुड़े हैं और मूलरूप से मिर्जापुर के मझवां ब्लॉक के अनंतपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके पति का पूरा परिवार लंबे समय से वाराणसी के लंका क्षेत्र में रह रहा है. प्रवीण सिंह ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग और आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने के बाद समाज सेवा की राह पकड़ी थी.
आतिशी और प्रवीण की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. दोनों की ही इच्छा सामाजिक सुधार और ग्राम स्वराज के सिद्धांत के जरिये जागरूकता लाने की थी. समान विचारधारा के चलते दोनों जल्द ही एकदूसरे के करीब आए. 2006 में आतिशी और प्रवीण ने धूमधाम से शादी कर ली. दिल्ली की सक्रिय राजनीति में आने से पहले आतिशी काशी में रहती थीं. उनके पति प्रवीण का परिवार बनारस के पढ़े-लिखे, बौद्धिक और प्रतिष्ठित परिवारों में से एक है.
आतिशी ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज और ऑक्सफोर्ड से से पढ़ाई की है. आतिशी ने पति के साथ मिलकर ग्रामीण अंचल के विकास, कृषि विकास और सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाने के मकसद से 2007 में मध्य प्रदेश में एक कम्यून स्थापित किया था. इसका उद्देश्य गांधीजी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करना था. बाद में आतिशी, अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आ गईं और उन्होंने सियासत में एंट्री ले ली.
आतिशी दिल्ली की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री होंगी
दिल्ली को कांग्रेस की शीला दीक्षित और बीजेपी की सुषमा स्वराज के बाद आम आदमी पार्टी की आतिशी के रूप में तीसरी महिला मुख्यमंत्री मिलने वाली हैं. आतिशी इस पद पर अरविंद केजरीवाल की जगह लेंगी. दीक्षित, दिल्ली की सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रही थीं, जिन्होंने 1998 से 2013 तक 15 वर्षों तक यह पद संभाला था. वहीं, स्वराज का कार्यकाल 1998 में 52 दिनों का रहा था. आतिशी (43) दिल्ली की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री होंगी. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के बाद देश की दूसरी मौजूदा महिला मुख्यमंत्री होंगी.
आतिशी फिलहाल दिल्ली मंत्रिमंडल में सबसे अधिक विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. वह वित्त, जल, शिक्षा, लोक निर्माण, बिजली, राजस्व, योजना, सेवा, कानून, सतर्कता और अन्य प्रमुख विभागों की मंत्री हैं. आतिशी ने आम आदमी पार्टी की स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. खासकर केजरीवाल और आप के अन्य वरिष्ठ नेताओं के जेल में बंद रहने के दौरान. आतिशी ने अन्य नेताओं के साथ मिलकर पार्टी का संचालन किया.
आतिशी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मिलने की संभावना
दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किए जाने की संभावना है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के के बाद नामित मुख्यमंत्री आतिशी ने नई सरकार बनाने का अपना दावा पेश किया. दिल्ली पुलिस निवर्तमान मुख्यमंत्री केजरीवाल की सुरक्षा की भी समीक्षा करेगी, क्योंकि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल केजरीवाल को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिली हुई है, जिसके तहत उन्हें एक पाली में करीब 40 सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए जाते हैं.
Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 16:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed