नया बाजार में नाले जैसा पानी 20 दिन से गहराया पेयजल संकट लोग बेहाल देखें वीडियो
नया बाजार में नाले जैसा पानी 20 दिन से गहराया पेयजल संकट लोग बेहाल देखें वीडियो
Naya Bazaar faces water crisis : शहर के नया बाजार क्षेत्र में बीते 15 से 20 दिनों से पेयजल संकट गंभीर रूप ले चुका है. नलों से बदबूदार और गंदा पानी आने से लोगों की दिनचर्या और स्वास्थ्य दोनों पर असर पड़ रहा है. नहर मोहल्ला, अशोक गली, कड़का चौक सहित कई इलाकों में हालात चिंताजनक हैं. जलदाय विभाग को शिकायत के बावजूद समस्या पूरी तरह दूर नहीं हुई, जिससे स्थानीय निवासियों में रोष और चिंता बढ़ती जा रही है.