वंदेमातरम को लेकर क्या था सावरकर का रुख क्यों संघ मानता था इसे कांग्रेसी गीत
@Vandematram: वंदेमातरम के 150 साल पूरा होने पर संसद में इस पर बहस चल रही है. इसे लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. ये जानते हैं कि इस गीत को लेकर शुरू में वीर सावरकर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का क्या रुख था. क्यों शुरू में इसे कांग्रेसी गीत ज्यादा माना जाता था.