एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट में कितना समय लगता है क्या आता है खर्च डॉ सेठ
एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट में कितना समय लगता है क्या आता है खर्च डॉ सेठ
Kidney Transplant in AIIMS New Delhi: एम्स नई दिल्ली में किडनी ट्रांसप्लांट पिछले 5 दशकों से किया जा रहा है, लेकिन पिछले साल ही अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग ने भी रीनल ट्रांस्पलांटेशन की शुरुआत की और एक साल के अंदर 21 मरीजों का सफल किडनी प्रत्यारोपण किया. एम्स में अब किडनी ट्रांसप्लांट की 50 फीसदी सुविधाएं बढ़ गई हैं और मरीजों के लिए इंतजार की समय सीमा भी काफी कम हो गई है, आइए जानते हैं..