नीट में कितने अंकों पर मिलेगा मेडिकल कॉलेज समझिए 500-700 मार्क्स की पूरी रेंज

NEET UG 2024: 20 लाख से ज्यादा युवाओं ने नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है. नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को है. नीट परीक्षा से पहले आवेदकों को मेडिकल कॉलेज में दाखिले के सभी नियम पता होने चाहिए. नीट यूजी कट ऑफ लिस्ट हर साल बदलती है. जानिए नीट यूजी का बेस्ट स्कोर क्या है.

नीट में कितने अंकों पर मिलेगा मेडिकल कॉलेज समझिए 500-700 मार्क्स की पूरी रेंज
नई दिल्ली (NEET UG 2024 Score Range). एनटीए ने नीट 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट neet.ntaonline.in पर नीट परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इस साल नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को होगी. निजी व सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है (Medical College Admission). नीट यूजी परीक्षा के लिए 23 लाख 80 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट है. 12वीं पास युवा यह मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं. ज्यादातर स्टूडेंट्स के लिए भारतीय मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस कोर्स की फीस बजट से बाहर होती है. इसलिए वह नीट परीक्षा में बेहतर स्कोर हासिल करके सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिले की तैयारी करते हैं (NEET UG Preparation Tips). जानिए एम्स, जिपमर जैसे सरकरी मेडिकल कॉलेज में  दाखिले के लिए बेस्ट नीट स्कोर क्या माना जाता है. NEET UG Marking Scheme: नीट यूजी में कितने मार्क्स आ सकते हैं? नीट परीक्षा सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है (Most Difficult Exam). हर साल 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करते हैं (Medical Entrance Exam After 12th), जिनमें से कुछ ही इसमें सफल हो पाते हैं. यहां समझिए नीट स्कोर रेंज- 700+ मार्क्स- नीट परीक्षा में 700 से ज्यादा अंक हासिल कर पाना मुश्किल होता है. इसे असाधारण स्कोर रेंज माना जाता है. 720 अंकों पर एम्स, जिपमर, लेडी हार्डिंग, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है. 650-700 मार्क्स- नीट यूजी परीक्षा में 650-700 अंकों को भी एक्सीलेंट स्कोर माना जाता है. इस श्रेणी में अंक स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है. लेकिन इस रेंज के लिए भी बहुत मेहनत की जरूरत होती है. 550-650 मार्क्स- यह सबसे ज्याजा कंपीटेटिव स्कोर रेंज मानी जाती है. इतने अंकों पर काउंसलिंग के दूसरे या तीसरे फेज में अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट मिल सकती है. हालांकि, 550 स्कोर वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को नीट 2024 में हाई रैंक मिलने की संभावना है. 550 मार्क्स से कम- यह नीट की सबसे कम स्कोर रेंज है. इतने कम स्कोर पर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलना मुश्किल है. हालांकि कुछ निजी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिला मिल सकता है. एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह स्कोर बेहतरीन माना जाता है. ये भी पढ़ें: KVS पहली लिस्ट में आ गया बच्चे का नाम? अब आगे क्या करें? समझें यहां कभी नहीं होगी नौकरी जाने की टेंशन, तुरंत करें AI से जुड़े खास कोर्स . Tags: Entrance exams, NEET, Neet exam, State Medical CollegeFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 09:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed