खुलासा: वो कश्मीर से आता और लेता मौत का ठेका बिहार में किया बहुत बड़ा कांड

Bihar Crime News: वो कश्मीर में टाइल्स लगाने का काम करता था, लेकिन बिहार में कांड करता था. सुपौल जिले में एक कांड के लिए उसने तीन लाख रुपये में सौदा तय किया और मौत का ठेका ले लिया. चार दिन तक रेकी कर उसने वारदात को अंजाम भी दे दिया. दिल दहला देने वाले इस कांड के बाद वह दिल्ली भागने की फिराक में था, लेकिन सुपौल पुलिस और बिहार एसटीएफ की पैनी नजर से बच नहीं पाया. प्रतापगंज मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.

खुलासा: वो कश्मीर से आता और लेता मौत का ठेका बिहार में किया बहुत बड़ा कांड