सेना थी मजबूर फिर गांव वालों ने बचाई 20 जवानों की जान कश्मीर के इन लोगों को आप भी कीजिए सलाम

ऑपरेशन ट्राशी-1 के तहत सेना के जवाब बीते 15 दिनों से आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे. इसी क्रम में इनकी मोर्चा टॉप पर तैनाती की थी लेकिन, ये जवान भारी बर्फबारी के कारण वहीं फंस गए. फिर उन्होंने बेस कैंप पर संदेश भेजा लेकिन सेना को उनको सुरक्षित निकालने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था. फिर सेना ने ग्रामीणों से संपर्क किया और उन्होंने जवानों को निकालने के लिए करीब 15 घंटे तक ऑपरेशन चलाया.

सेना थी मजबूर फिर गांव वालों ने बचाई 20 जवानों की जान कश्मीर के इन लोगों को आप भी कीजिए सलाम