जिसमें चिट्टियां-डाक जाती थी उसमें भेजीं भैंसें! थप्पड़बाजी के बीच हंगामा
मंडी में डाक पार्सल कंटेनर में भैंसें और कटड़े ले जाते हुए पकड़े गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपी सहारनपुर के निवासी हैं. डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने पुष्टि की है.
