बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना कहा- हर चुनाव से पहले वाला नाटक दोहरा रहे हैं

AAP Vs BJP: भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का महिमामंडन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी वही पुराना नाटक कर रही है जो वह प्रत्येक चुनाव से पहले करती रही है. भाजपा की यह टिप्पणी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा यह कहे जाने के कुछ घंटे बाद आई कि भाजपा गुजरात में हार के डर से आप को निशाना बना रही है.

बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना कहा- हर चुनाव से पहले वाला नाटक दोहरा रहे हैं
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का महिमामंडन करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) वही पुराना नाटक कर रही है जो वह प्रत्येक चुनाव से पहले करती रही है. भाजपा की यह टिप्पणी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा यह कहे जाने के कुछ घंटे बाद आई कि भाजपा गुजरात में हार के डर से आप को निशाना बना रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आप नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने के सुझाव पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन पर भ्रष्टाचार के ‘महिमामंडन’ का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री का साक्ष्यों के बढ़ते दबाव के कारण ‘दागी‘ साथियों के इस्तीफा देने से पहले उनके साथियों के बचाव में उतरने का इतिहास रहा है. पात्रा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल आत्ममुग्ध और बयान बहादुर हैं. जो दो राज्यों में सत्ता हासिल करने के बाद खुद को भगवान समझ रहे हैं. इससे पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक ने अपनी पार्टी की तुलना भगवान कृष्ण के बाल रूप ‘कान्हा‘ से की, जिन्होंने बड़े राक्षसों का वध किया. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिस आदमी ने शराब के धंधे से ‘कमीशन‘ लिया वह स्वयं की तुलना ‘भगवान कृष्ण‘ से करता है. पात्रा ने कहा कि केजरीवाल हमेशा किसी भी राज्य चुनाव से पहले दावा करते हैं कि उनकी पार्टी जीत रही है और अन्य बैखलाए हुए हैं. पात्रा ने कहा कि आप हिमाचल प्रदेश में बिखर गई और उत्तराखंड में इसके अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ दी, जबकि केजरीवाल ने इन दोनों पहाड़ी राज्यों में अपनी पार्टी की संभावनाओं के बारे में बड़े-बड़े दावे किए थे. इससे पहले दिन में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला किया और उन पर भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर आप को कुचलने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. केजरीवाल ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री और भाजपा को गुजरात में इस साल होने वाले चुनाव में हार का डर है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Arvind kejriwal, BJP, New Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 22:58 IST