घर की खुदाई में मिला 100 साल पुराना घड़ा अंदर भरा था सोना ही सोना गरीब मां-बेटे के बदल गए दिन
Gold Treasure: 14 साल का प्रज्वल अपनी गरीब विधवा मां के साथ घर बनाने के लिए खुदाई कर रहा था, तभी उसे जमीन में गड़ा 100 साल पुराना घड़ा मिला. इस घड़े को खोलकर देखने पर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसमें सोने के गहने और सिक्के भरे थे. हालांकि इसके बाद उस लड़के ने जो किया, उसे सभी सलाम कर रहे हैं.