Marigold cultivation: किसान ने 10 बीघे में लगाया गेंदा मात्र 6 हजार आई लागत एक फसल से कमाई 4 लाख

Marigold cultivation: पहले की तुलना में अब किसान पारंपरिक खेती से हटकर वैकल्पिक और अधिक मुनाफेदार खेती की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसी ही एक खेती है गेंदा फूल की. जिसकी मांग साल भर बनी रहती है. शादी-विवाह, धार्मिक आयोजन और सजावट में गेंदा फूल की खास उपयोगिता के कारण किसानों को कम समय में अच्छा लाभ मिल रहा है. बाराबंकी जिले के हरख गांव के किसान उमेश ने धान-गेहूं छोड़कर गेंदा फूल की खेती शुरू की. वर्तमान में वे करीब 10 बीघे में गेंदा उगा रहे है और एक फसल से 3 से 4 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे है. उमेश बताते है कि एक बीघे में लागत मात्र 5 से 6 हजार रुपये आती है. 45-50 दिन में फूल निकलने लगते है और 3-4 महीने तक लगातार फसल मिलती रहती है.

Marigold cultivation: किसान ने 10 बीघे में लगाया गेंदा मात्र 6 हजार आई लागत एक फसल से कमाई 4 लाख