भारत में नहीं बल्कि यहां हुआ पतंग का आविष्कार कैसे इसकी मदद से बना फिर हवाई जहाज

मकर संक्रांति का दिन है. इस दिन परंपरागत तौर पर देश में पतंगबाजी भी खूब हुआ करती थी. राजा से लेकर रंक तक खूब मजे से पतंगें उड़ाया करते थे. बहुत से लोगों को लगता होगा कि पतंग का आविष्कार हमारे ही देश में हुआ होगा लेकिन ऐसा है नहीं. पतंग को हजारों साल पहले किसी और देश में पहली बार उड़ाया और बनाया गया था. इसने हवाई जहाज समेत कई आविष्कारों में मदद जरूर की.

भारत में नहीं बल्कि यहां हुआ पतंग का आविष्कार कैसे इसकी मदद से बना फिर हवाई जहाज