चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कांड: कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कांड: कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा
वायरल वीडियो मामले में कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. हालांकि पुलिस ने 10 दिन का रिमांड मांगा था. पुलिस ने कहा है कि इनके फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे.
चंडीगढ़. वायरल वीडियो मामले में कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. हालांकि पुलिस ने 10 दिन का रिमांड मांगा था. पुलिस ने कहा है कि इनके फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे. जिन लोगों ने भी वीडियो वायरल किए उनका पता किया जाएगा. ये सही है उनकी तरफ से वीडियो वायरल किए गए है.
बता दें कि पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार आधी रात को उस वक्त बखेड़ा होने लगा था, जब एक छात्रा ने यहां पढ़ने वाली 60 छात्राओं का नहाते वक्त वीडियो बना लिया और बाद में उसे वायरल कर दिया था. इस बेहद ही गंभीर मामले में आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. वीडियो के वायरल होने के बाद 8 छात्राओं द्वारा जान देने की कोशिश करने की बात सामने आई थी, जिसका पुलिस ने खंडन किया है. वहीं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ओर से भी आधिकारिक बयान सामने आया है. जिसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ. आरएस बावा ने कहा है कि ऐसी अफवाहें हैं कि 7 लड़कियों ने आत्महत्या कर ली है जबकि सच्चाई यह है कि किसी भी लड़की ने ऐसा कदम उठाने की कोशिश नहीं की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: ChandigarhFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 15:58 IST