राहुल से लेकर अख‍िलेश तक बजट 2024 को विपक्ष ने बताया कुर्सी बचाओ बजट

राहुल से लेकर अख‍िलेश तक बजट 2024 को विपक्ष ने बताया कुर्सी बचाओ बजट
लोकसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025-26 में राजकोषीय घाटे को 4.5 प्रतिशत तक लाने का है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए तमाम योजनाओं की घोषणा की. बजट को लेकर तमाम दल अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विपक्षी दलों ने मोदी 3.0 के इस बजट को ‘कुर्सी बचाओ बजट’, ‘कॉपी पेस्ट बजट’, ‘प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना’ और ‘नकलची बजट’ जैसी उपमाएं दी है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार ने ‘कुर्सी बचाओ’ बजट पेश किया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी को खुश करने के लिए दूसरे राज्यों की कीमत पर खोखले वादे किए गए हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि यह बजट कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र और पिछले कुछ बजट की नकल है. राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘सहयोगियों को खुश करने के लिए अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे किए गए. अपने मित्रों को खुश किया गया, ‘एए’ को लाभ दिया गया, लेकिन आम भारतीय को कोई राहत नहीं दी गई.’ उन्होंने आरोप लगाया, कांग्रेस का घोषणापत्र और पिछले कुछ बजट का ‘कॉपी पेस्ट’ किया गया है.’ वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में ‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ की घोषणा की है जिसके तहत युवाओं को इंटर्नशिप के साथ 5,000 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा. कांग्रेस ने हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणापत्र (न्याय पत्र) में प्रशिक्षुता के अधिकार का वादा किया था जिसके तहत उसने डिप्लोमा एवं डिग्रीधारक बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के साथ एक साल तक हर महीने 8500 रुपये देने का वादा किया था. कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को ‘पहली नौकरी पक्की’ नाम भी दिया था. कांग्रेस ने कटाक्ष करते कहा कि सरकार को मुख्य विपक्षी दल का धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि उसने जिस इंटर्नशिप योजना की घोषणा की है वह इस लोकसभा चुनाव के विपक्षी पार्टी के घोषणापत्र में किए गए प्रशिक्षुता के अधिकार के वादे पर आधारित है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की तरक्की वाला नहीं, बल्कि ‘मोदी सरकार बचाओ’ बजट पेश किया है. उन्होंने यह दावा भी किया कि यह ‘नकलची बजट’ है जिसमें सरकार कांग्रेस के ‘न्याय’ के एजेंडे की ठीक तरह से नकल नहीं कर पाई है. मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का ‘नकलची बजट’! मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी ‘रेवड़ियां’ बांट रहा है, ताकि राजग बची रहे. यह ‘देश की तरक्की’ का बजट नहीं, ‘मोदी सरकार बचाओ’ बजट है.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 20 मई 2024, यानी चुनाव के दौरन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साक्षात्कार में दावा किया था कि ‘100 दिनों की कार्य योजना हमारे पास पहले से ही है. जब कार्य योजना दो महीने पहले थी तो कम से कम बजट में ही बता देते. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि सीतारमण का बजट भाषण दिखावे पर ज्यादा केंद्रित रहा है तथा केंद्र सरकार ने 10 साल तक इनकार करने के बाद स्वीकार किया है कि बेरोजगारी राष्ट्रीय संकट है जिस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘वित्त मंत्री ने कांग्रेस के न्याय पत्र-2024 से सीख ली है और इसका इंटर्नशिप कार्यक्रम स्पष्ट रूप से कांग्रेस के प्रस्तावित प्रशिक्षुता कार्यक्रम पर आधारित है, जिसे ‘पहली नौकरी पक्की’ कहा गया था. उन्होंने दावा किया कि 10 साल के इनकार के बाद ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार अंततः चुपचाप स्वीकार करने के लिए आगे आई है कि बड़े पैमाने पर बेरोजगारी एक राष्ट्रीय संकट है जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हुई है कि लोकसभा चुनाव के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्य विपक्षी दल का घोषणापत्र पढ़ा, कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘कॉपी-पेस्ट सरकार. 2024-25 के बजट में कांग्रेस के घोषणा पत्र का असर. निर्मला सीतारमण को कांग्रेस के ‘न्याय पत्र 2024’ का सहारा लेना पड़ा. कांग्रेस के 5 ‘न्याय’ में सबसे पहला युवा न्याय. पहली नौकरी पक्की: युवा न्याय के तहत हर डिग्री/ डिप्लोमा धारक को एक लाख रुपये मानदेय देने का वादा किया गया था.’ सपा ने कहा सरकार बचाने का प्रयास समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट में आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए की गई घोषणाओं को ‘सरकार बचाने’ का प्रयास करार दिया और आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों और नौजवानों के साथ पूरे देश की अनदेखी की है. उन्होंने यह भी कहा कि देश का नौजवान आधी-अधूरी नहीं, बल्कि पक्की नौकरी चाहता है. TMC ने कहा- कुर्सी बचाओ बजट तृणमूल कांग्रेस-टीएमसी ने कहा कि बजट में पश्चिम बंगाल के लिए कुछ भी नहीं है और यह भारत के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के लिए पेश किया गया बजट है. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने यह दावा भी किया कि यह ‘कुर्सी बचाओ बजट’ है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ मांझी ने आरोप लगाया कि यह निराशाजनक बजट है. उन्होंने कहा कि इस बजट में आदिवासियों के रोजगार के लिए, उनका पलायन रोकने के लिए और आदिवासी महिलाओं की तस्करी को रोकने के लिए कुछ नहीं किया गया. शिवसेना ने कहा- सरकार बचाओ बजट शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इस बजट को ‘प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना’ कहा जाना चाहिए . उन्होंने यह दावा भी किया कि बजट में महाराष्ट्र के लिए कुछ भी नहीं था. यह राज्य केंद्र को पैसा देने के लिए दुधारू गाय बना रहेगा, लेकिन राज्य के विकास के लिए पैसा नहीं दिया जाएगा. Tags: Akhilesh yadav, Budget session, Nirmala Sitaraman, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 16:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed