DGCA की ₹22 करोड़ की पेनाल्टी: इंडिगो के लिए कितना बड़ा है यह झटका एक दिन की कमाई के आगे यह रकम कितनी
DGCA Action & Indigo’s Income: दिसंबर में हुए कैंसलेशन और डिले क्राइसिस की जांच के बाद डीजीसीए ने इंडिगो पर 22.20 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. इंडिगो जैसी बड़ी एयरलाइंस पर यह जुर्माना कितना असर डालेगा और उसकी एक दिन की कमाई की तुलना में यह जुर्माने की राशि क्या मायने रखती है, आइए जानते हैं...