नक्सलियों के गढ़ में पहुंची NIA ताबड़तोड़ कई नेताओं के घर रेड 6 घंटे तक एक्शन
नक्सलियों के गढ़ में पहुंची NIA ताबड़तोड़ कई नेताओं के घर रेड 6 घंटे तक एक्शन
NIA Raids In Jharkhand: झारखंड के अति नक्सल प्रभावित मधुबन थाना क्षेत्र के कई इलाकों में प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति के कई नेताओं के घर एनआईए ने दबिश दी है. नेताओं के रिश्तेदारों के यहां भी जांच एजेंसी पहुंची है. मधुबन के कई ठिकानों पर भी जांच की गई. संगठन के नेताओं के घर के कागजात खंगाले गए. करीब 6 घंटे तक छानबीन करने के बाद एजेंसी की टीम वहां से निकली. हालांकि अधिकारियों ने छापेमारी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है.
रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह. झारखंड के अति नक्सल प्रभावित मधुबन थाना क्षेत्र के कई इलाकों में प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति के कई नेताओं के घर एनआईए ने दबिश दी है. नेताओं के रिश्तेदारों के यहां भी जांच एजेंसी पहुंची है. मधुबन के कई ठिकानों पर भी जांच की गई. संगठन के नेताओं के घर के कागजात खंगाले गए. करीब 6 घंटे तक छानबीन करने के बाद एजेंसी की टीम वहां से निकली. हालांकि अधिकारियों ने छापेमारी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है.
बताया जा रहा है कि सभी का मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है. साथ ही कई कागजात को भी जब्त किया गया है. जानकार सूत्रों का कहना है कि मजदूर संगठन समिति के नेता अजीत राय, द्वारिका राय, मनोज महतो, सूरज तुरी, अनिल किस्कू, बसंत कर्मकार आदि के घरों में एनआईए ने छापेमारी की है. इसमें सहयोगी के रूप में मधुबन व गिरिडीह की भी पुलिस मौजूद थी.
बता दें, मजदूर संगठन समिति भाकपा माओवादी का मजदूर संगठन बताया जा रहा है जिसका काम लेवी वसूलना, पुलिस के मूवमेंट पर नजर रखना और कंगारू कोर्ट चलने का आरोप लगाता रहा है. राज्य सरकार ने पहले भी इस संगठन को प्रतिबंधित किया है, बावजूद संगठन की एक्टिविटीज की जानकारी लगातार इंटेलिजेंस को मिल रही थी. इसके बाद एनआईए ने प्लानिंग के साथ अचानक ताबड़तोड़ छापेमारी की है. मधुबन इलाका नक्सल प्रभावित इलाका है। इस इलाके से कई इनामी नक्सलियों के संबंध रहे हैं. सीआरपीएफ और जैप के कई बटालियन यहां पर तैनात हैं, बावजूद भाकपा माओवादी के प्रतिबंधित मजदूर संगठन के क्रियाकलापों की सूचना मिल रही थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम मधुबन धोलकट्टा, दलान चलकरी, बीरनगड्ढा, खरपोका और बंदखारो में कई लोगों के घरों में पहुंची. इन जगहों से कई लोगों को हिरासत लिए जाने की सूचना है. एनआईए ने हिरासत में लेने के बाद उनसे काफी देर तक लेवी के साथ-साथ नक्सलियों से जुड़े कई सवाल किए. टीम ने प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति के कई लोगों से भी पूछताछ की। इसके अलावा वैसे लोगों से भी पूछताछ की गई जो पहले नक्सली संगठन से जुड़े थे. साथ ही कृष्णा उर्फ सौरभ का फोटो दिखाकर एनआईए के अधिकारी सत्यापन भी कर रहे थे. बताया जाता है कि एनआईए की टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को नोटिस थमा कर उन्हें 27 जून को रांची स्थित कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया है.
Tags: Giridih news, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 14:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed