डरी सहमी महिला पहुंची बैंक निकाल रही थी डेढ़ करोड़ मैनेजर को कह रही थैंक्यू
यह घबराई हुई बुजुर्ग महिला अपने खाते से डेढ़ करोड़ रुपये निकालने के इरादे से बैंक पहुंचीं. वहां उसे बार कॉल आ रहा था. इसे देखकर बैंक मैनेजर का भी माथा ठनक गया और उन्होंने जो किया, उससे इस की जिंदगीभर की जमा पूंजी बच गई.