बुलेट स्टंट से लेकर युद्ध कला तककेवड़िया में सरदार पटेल जयंती पर दिखा भारत का साहस

गुजरात के केवड़िया में देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक रंग देखने को मिल रहे हैं.सीआईएसएफ और बीएसएफ के जवानों ने भी भाग लिया. परेड के दौरान बुलेट बाइक पर 500 कलाकारों का स्टंट आकर्षण का केंद्र रहा. सांस्कृतिक नृत्य और शंख ध्वनि से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. लांस नायक सोनिया और उनकी साथी कनक लता फॉर्मेशन प्रस्तुत कर रही थीं. एकता फॉर्मेशन का नेतृत्व लांस नायक संतोष बोरो कर रहे थे.

बुलेट स्टंट से लेकर युद्ध कला तककेवड़िया में सरदार पटेल जयंती पर दिखा भारत का साहस