एटीएम जैसी कमाई दे रही स्ट्रॉबेरी की खेती छपरा के युवा किसान ने किया कमाल

अब खेती केवल परंपरागत फसलों तक सीमित नहीं रह गई है. सारण जिले के गरखा प्रखंड के सरगड्डी गांव के युवा किसान कुणाल सिंह ने स्ट्रॉबेरी की खेती कर यह साबित कर दिया है कि सही योजना और नए आइडिया से खेती भी एटीएम की तरह कमाई दे सकती है. कुणाल सिंह पिछले तीन वर्षों से स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने लगभग एक एकड़ जमीन में यह फसल लगाई है, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. बाजार में स्ट्रॉबेरी 250 से 300 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है. शुरुआत में रोज 10-15 किलो और बाद में 50-60 किलो तक स्ट्रॉबेरी की तुड़ाई होती है.

एटीएम जैसी कमाई दे रही स्ट्रॉबेरी की खेती छपरा के युवा किसान ने किया कमाल