जहां जाओगे बच नहीं कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर ठायं-ठायं

कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर हुई फायरिंग की इस घटना से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में गैंगस्टर इनफ्लुएंस को लेकर नई बहस छिड़ गई है. इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या और कई अन्य पंजाबी कलाकारों को गैंगस्टरों से मिली धमकियों ने इंडस्ट्री की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे.

जहां जाओगे बच नहीं कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर ठायं-ठायं