जान ना बने उसकी जानू लव ट्रायंगल में युवक ने 2 कमिश्नर की जान को ला दी आफत!
एक हैरान करने वाला मामले में प्यार की कहानी ने अचानक खतरनाक मोड़ ले लिया. एक युवक अपनी प्रेमिका और उसकी दूसरी दोस्त के बीच उलझा हुआ था. रिश्तों के इस लव ट्रायंगल ने ऐसा रूप लिया कि दो शहरों के पुलिस कमिश्नरों तक को इसकी जांच में दखल देना पड़ा. दूसरे युवक को फंसाने के लिए उसके नाम से कमिश्नर को धमकी भरे ई-मेल भेज दिए गए.