किस कोर्स की पढ़ाई करने बांग्‍लादेश जाते हैं भारतीय छात्र कैसे मिलता है एडमिशन

Study in Bangladesh, MBBS In Bangladesh: हर साल हजारों की संख्‍या में भारतीय स्टूडेंट्स बांग्‍लादेश पढ़ाई करने जाते हैं. बांग्‍लादेश में उठी हिंसा और तख्‍तापलट के बाद इन स्टूडेंट्स को लेकर चिंताएं बढ़ गईं हैं. अभी भी बांग्‍लादेश में लगभग 9000 स्टूडेंट्स फंसे हैं.

किस कोर्स की पढ़ाई करने बांग्‍लादेश जाते हैं भारतीय छात्र कैसे मिलता है एडमिशन
Study in Bangladesh: बांग्‍लादेश में आरक्षण को लेकर उठी हिंसा ने भयावह रूप ले लिया है, जिसके बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने भारत में शरण ले रखी है. इसी बीच खबर आ रही है कि बांग्‍लादेश में लगभग 19000 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. इनमें 9000 छात्र हैं, हालांकि बहुत सारे स्टूडेंट्स जुलाई में भारत आ चुके हैं अब सवाल यह उठता है कि आखिर इतनी बडी संख्‍या में भारतीय छात बांग्‍लादेश क्‍यों जाते हैं तो आपको बता दें कि हर साल बड़ी संख्‍या में भारतीय स्टूडेंट्स बांग्‍लादेश में एमबीबीएस की पढ़ाई करने जाते हैं. हर साल कितने स्टूडेंट्स जाते हैं बांग्‍लादेश? हर साल हजारों की संख्‍या में भारतीय स्टूडेंट्स बांग्‍लादेश पढ़ाई करने जाते हैं. वर्ष 2022 के आंकड़े बताते हैं कि बांग्‍लादेश में लगभग 9308 भारतीय छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे. इस साल भी कमोबेश आंकड़ा यही है. ऐसा अनुमान है कि औसतन लगभग 10 हजार भारतीय स्टूडेंट्स एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए बांग्‍लादेश जाते हैं और वहां पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत में डॉक्‍टरी प्रैक्‍टिस के लिए होने वाली फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्‍जामिनेशन (FMGE) में हिस्‍सा लेते हैं. बांग्लादेश में भी एमबीबीएस का कोर्स 5 साल का होता है और एक साल की इंटर्नशिप अनिवार्य होती है. कैसे मिलता है एडमिशन? दरअसल, बांग्‍लादेश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन आसानी से हो जाता है. यहां अगर कोई भारतीय स्‍टूडेंट एडमिशन लेना चाहता है, तो उसे 12वीं के मार्क्‍स और नीट परीक्षा में मिले स्‍कोर के आधार पर एडमिशन मिल जाता है. सबसे अहम बात यह है कि यहां के मेडिकल कॉलेजों में भारत के मुकाबले फीस कम लगती है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बांग्‍लादेश के मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस करने का खर्च 30 से 40 लाख रुपये के बीच आता है, जबकि भारत में यह फीस एक करोड़ तक पहुंच जाती है. आना जाना भी आसान भारत से बांग्‍लादेश जाना भी आसान है. अगर आने जाने के साधनों की बात करें, तो कोलकाता से ढाका की सीधी फ्लाइट रहती है. जिसका किराया 5000 रुपये तक आता है, वहीं अगर कोई बस या ट्रेन से जाना चाहे, तो उसका खर्च 1200 से 1500 रुपये तक आता है. Tags: Bangladesh, Bangladesh news, College education, MBBS student, NEET, Neet exam, Nursing CollegeFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 16:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed