कोयला घोटाले मामले में जब मनमोहन सिंह के घर पहुंची थी CBI पहले पिलाई चाय फिर

Manmohan Singh News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो चुका है. उनसे जुड़े कई किस्से याद किए जा रहे हैं. उनमें से ही एक कहानी कोयला आवंटन घोटाले का है. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम के अधिकारियों को जांच के दौरान इस बात की जरूरत महसूस हुई कि इस मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी पूछताछ होनी चाहिए. पढ़िए इसके बाद क्या हुआ.

कोयला घोटाले मामले में जब मनमोहन सिंह के घर पहुंची थी CBI पहले पिलाई चाय फिर
हाइलाइट्स सीबीआई ने कोयला घोटाले में मनमोहन सिंह से पूछताछ की थी. पूछताछ से पहले अधिकारियों को चाय पिलाई गई. सीबीआई ने बाद में मनमोहन सिंह को क्लीन चिट दी. नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने अपनी अंतिम सांस दिल्ली AIIMS में ली. मनमोहन सिंह लगातार दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे. भारत में आर्थिक सुधारों का श्रेय उन्हें ही जाता है. फिर चाहे उनका 2004 से 2014 का प्रधानमंत्री का कार्यकाल रहा हो या फिर इससे पूर्व वित्त मंत्री के रूप में उनका कामकाज. हालांकि उनके दामन पर भ्रष्टाचार के छीटें भी पड़े थे. उनसे जुड़े कई किस्से अब याद किए जा रहे हैं. उन्ही में एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं. मामला कोयला आवंटन घोटाले का है. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम के अधिकारियों को जांच के दौरान इस बात की जरूरत महसूस हुई कि इस मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी पूछताछ होनी चाहिए. सवाल यह था कि बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधेगा. क्योंकि मामला सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ा हुआ था ऐसे में बड़े-से-बड़ा अधिकारी भी इस मामले में निर्णय नहीं ले पा रहे थे. उधर जांच कर रही टीम का का मानना था कि फाइल पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोयला मंत्री की हैसियत से हस्ताक्षर किए हैं लिहाजा उनसे पूछताछ जरूरी है. पढ़ें- Manmohan Singh Death News LIVE: भारत ने एक महान व्यक्ति खो दिया… फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने मनमोहन सिंह को यूं दी विदाई CBI अधिकारी के फूल गए थे हांथ पांव CBI मुख्यालय में इस मामले को लेकर मीटिंग्स के कई दौर चले. हर मीटिंग के दौरान जांच टीम अपनी बात पर अड़ी रही. आखिरकार मामला प्रधानमंत्री कार्यालय के नोटिस में पहुंचा. कुछ अधिकारियों को जोरदार डांट भी पड़ी कि कहने के पहले कुछ सोच भी लिया करो. बाद में यह बात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नोटिस में भी आ गई. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मामले में साफतौर पर कहां कि इसमें कोई ऐसी बात नहीं है जिसका बुरा माना जाए. यदि जांच टीम पूछताछ करना चाहती है तो उसका स्वागत है. सीबीआई के एक आला अधिकारी ने उस समय बताया कि कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की बातों को दरकिनार कर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खुद से पूछताछ के लिए हरी झंडी दी थी. अंततः जब पूछताछ हुई और CBI के एस.पी. समेत दो अधिकारी जब मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे तो पहले उन्हें चाय पिलाई गई. उसके बाद खुद मनमोहन सिंह जांच अधिकारी के साथ बैठे और उनके सारे सवालों के तसल्ली बख्श जवाब दिए. सीबीआई ने कोयला घोटाले मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट के सामने साल 2015 में बताया कि इस घोटाले मामले में मनमोहन सिंह का कोई रोल नहीं है लिहाजा सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट दी है. ऐसी थी मनमोहन सिंह की सादगी और ईमानदारी. Tags: Manmohan singhFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 14:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed