इस हीरोइन ने 50 सेकंड में कमाए 5 करोड़ शादी के 4 माह ही बनी 2 बच्चों की मां
इस हीरोइन ने 50 सेकंड में कमाए 5 करोड़ शादी के 4 माह ही बनी 2 बच्चों की मां
Hest-paid Indian actress: अगर आप सोच रहे हैं वो अभिनेत्री दीपिका, प्रियंका, ऐश्वर्या, आलिया, कैटरीना, सामंथा या रश्मिका हो सकती है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अब सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री कोई और बन गई है. उस अभिनेत्री को टाटा स्काई के एक विज्ञापन में काम करने के लिए अप्रोच किया गया था. उस विज्ञापन में काम करने के लिए उन्हें 50 सेकंड के लिए 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. ऐसा कहा जा रहा है कि यह उनकी एक फिल्म के लिए दी गई फीस है.