आगे खरगे पीछे सोनिया तब राहुल मनमोहन को देखते ही कैसे सबकी आंखें हो गईं नम

Manonmohan Death News: देश के 13वें प्रधानमंत्री, भारत के इकोनॉमी के उदारक, पूर्व वित्त मंत्री और महान इकोनॉमिस्ट डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया. मनमोहन सिंह को आखिरी बार संसद भवन में आखिरी बार राष्ट्रपति के चुनाव के दौरान या फिर कहें कि सार्वजनिक तौर उन्हें आखिरी बार इसी समय देखा गया था. डॉ मनमोहन बढ़ती उम्र के साथ कई बिमारियों से भी ग्रसित थे. बहरहाल, गुरुवार 26 नवंबर को आखिरी सांस दिल्ली AIIMS में सांस लिए. उनको श्रंद्धाजलि देने के लिए देश भर से प्रमुख नेता और हस्ती उनके बांग्ला नंबर 3 आवास पर पहुंचे.

आगे खरगे पीछे सोनिया तब राहुल मनमोहन को देखते ही कैसे सबकी आंखें हो गईं नम