Noida: ये हैं Delhi-NCR की पैड वुमेन समाज की संकीर्ण सोच से बच्चियों को कर रहीं आजाद
Noida: ये हैं Delhi-NCR की पैड वुमेन समाज की संकीर्ण सोच से बच्चियों को कर रहीं आजाद
आधुनिक दौर के बाद भी महिलाओं के मासिक धर्म के बारे में कोई बात नहीं करता है. इस बीच प्रगति और नेहा दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में घूम-घूम कर बच्चियों को जागरुक कर रही हैं.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार, नोएडा
NOIDA नोएडा: पीरियड्स यानी माहवारी एक ऐसा विषय है,जिसके बारे में आज भी हमारे समाज में खुलकर बात नहीं की जाती.हम लोग भले ही 21वीं सदी की बात कर लें.खुद को विकसित होने का दावा कर लें.लेकिन महिलाओं के होने वाले पीरियड्स को लेकर हमारी सोच अज भी पुरानी है.आज भी पीरियड्स के संबंध में लोगों का ज्ञान आधा-अधूरा ही है.
मासिक धर्म के बारे में बात करना आज भी टैबू माना जाता है. इसको लेकर लोगों के बीच काफी भ्रम फैला हुआ है. इसी भ्रम को तोड़ने का जिम्मा उठाया है प्रगति और नेहा जी ने.पहली बार मासिक धर्म कब होता है, क्या करें इसके बाद की कहानी कोई नहीं बताता इसको लेकर कोई कुछ बात नहीं करता. लेकिन एनसीआर के स्कूलों में घूम-घूम कर बच्चों को इस विषय पर जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं प्रगति और नेहा.
स्कूली बच्चियों से करती हैं बात
प्रगति सामाजिक कार्यकर्ता हैं और महिला स्वास्थ्य संबंधित विषय पर लोगों को जागरूक करती हैं. प्रगति सेवा इंटरनेशनल संस्था से भी जुड़ी हुई हैं. वो बताती हैं कि,अक्सर आप ने सरकारी आंकड़ों में सुना होगा कि, कक्षा 6वीं के बाद स्कूलों में लड़कियों की संख्या घट जाती है.इस घटती हुई संख्या का एक कारण ‘मेंसुरेशन हाइजीन’ को भी माना जाता है.दिल्ली एनसीआर के सरकारी स्कूलों में जाकर 11 साल से 15 साल तक के बच्चियों को मासिक धर्म से जुड़ी हाइजीन से जुड़ी नियमों के बारे में जागरूक करते हैं. हम उन्हे अपनी कहानी बताते हैं कि, हमारे साथ जब पहली बार ऐसा हुआ था तो हमने क्या किया? उसके बाद वो हमसे खुलती जाती हैं.
गुड टच और बैड टचस की देते हैं ट्रेनिंग
नेहा बताती है हमने अब तक दिल्ली एनसीआर के 12 स्कूलों में 1500 के लगभग बच्चियों को यह सेशन दिया है. हमारे टीम में स्टूडेंट्स, जॉब करने वाले लोग भी है जो समय निकाल कर स्कूलों में जाते है. इतना ही नहीं गुड टच और बेड टच भी स्कूल के सभी बच्चों को बताते है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi-NCR News, Noida newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 11:50 IST