Karauli DJ Loudspeaker Ban: अब शांति का आदेश! शादी-पार्टियों पर सख्ती! रात में नहीं बजेगा DJ 31 मई तक लागू
Karauli DJ Loudspeaker Ban: अब शांति का आदेश! शादी-पार्टियों पर सख्ती! रात में नहीं बजेगा DJ 31 मई तक लागू
Karauli DJ Loudspeaker Ban: करौली जिले में शादी समारोहों और पार्टियों को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. फरवरी से 31 मई तक रात के समय डीजे और लाउडस्पीकर बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, यह निर्णय ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने और आमजन को होने वाली असुविधा से राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि तय समय सीमा में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शादी, धार्मिक आयोजन या किसी भी प्रकार की पार्टी में तेज आवाज में डीजे या लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं होगी.