मवेशी तस्करी केस: टीएमसी का एक और पार्षद CBI की हिरासत में अनुब्रत मंडल के करीबियों के ठिकानों पर छापे
मवेशी तस्करी केस: टीएमसी का एक और पार्षद CBI की हिरासत में अनुब्रत मंडल के करीबियों के ठिकानों पर छापे
CBI Investigation: बिस्वज्योति बंदोपाध्याय तृणमूल कांग्रेस नेता अनुव्रत मंडल का करीबी माना जाता है. अधिकारी ने बताया कि बंदोपाध्याय का नाम जांच में सामने आया था, उन्हें सुबह पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. सीबीआई के अधिकारियों ने साथ ही दो अन्य स्थानीय तृणमूल नेताओं के आवासों पर भी छापेमारी की, जो मंडल के ‘‘करीबी’’ हैं और इस घोटाले में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होने का संदेह है.
हाइलाइट्सबिस्वज्योति बंदोपाध्याय को तृणमूल कांग्रेस नेता अनुव्रत मंडल का करीबी माना जाता हैअनुब्रत मंडल के करीबी पर इस घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका होने का संदेहइस महीने बीरभूम जिले में 13 अलग-अलग स्थानों पर CBI की छापेमारी
बोलपुर: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कथित मवेशी तस्करी मामले में पूछताछ करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के पार्षद बिस्वज्योति बंदोपाध्याय को बुधवार को हिरासत में लिया. एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बंदोपाध्याय को तृणमूल कांग्रेस नेता अनुव्रत मंडल का करीबी माना जाता है. अधिकारी ने बताया कि बंदोपाध्याय का नाम जांच में सामने आया था, उन्हें सुबह पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.
अधिकारी ने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने साथ ही दो अन्य स्थानीय तृणमूल नेताओं के आवासों पर भी छापेमारी की, जो मंडल के ‘‘करीबी’’ हैं और इस घोटाले में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होने का संदेह है. सीबीआई के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ‘‘ हमारी जांच के दौरान इन तीन लोगों के नाम सामने आए थे. हमें यह पता लगाना है कि उनकी इसमें क्या भूमिका थी और उन्हें घोटाले से कितना फायदा हुआ.’’ उन्होंने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
बीरभूम जिले में 13 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी
उन्होंने कहा, ‘‘ हम इन लोगों की संलिप्तता से संबंधित प्रासंगिक जानकारी हासिल करने के लिए इनसे पूछताछ कर रहे हैं. हम जब्त किए गए दस्तावेजों की भी जांच कर रहे हैं.’’ गौरतलब है कि केंद्रीय एजेंसी ने करोड़ों रुपये की मवेशी तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में 11 अगस्त को मंडल को गिरफ्तार किया था.
सीबीआई ने कथित मवेशी तस्करी घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में इसी महीने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में 13 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की थी. सीबीआई के दलों ने इलमबाज़ार और नानूर इलाके में स्थित मोहम्मद नजीबुद्दीन उर्फ तुलु मंडल, अब्दुल करीम खान और जियाउल हक शेख उर्फ मुक्तो समेत तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेताओं के आवासों पर छापेमारी की थी.
सीबीआई ने एक बयान में कहा था कि छापेमारी के दौरान 17 लाख रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन सहित विद्युत उपकरण, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क के अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज और लॉकर की चाबी बरामद की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Mamata banerjee, TMCFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 14:07 IST