शौच के लिए गए 2 चचेरे भाई तालाब में डूबे एक की मौत दूसरा अस्‍पताल में भर्ती

Jamui News: शौच के बाद दोनों हाथ-पैर धोने गांव के तालाब पर गए थे, जहां विवेक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने के दौरान उसका चचेरा भाई अमरजीत भी तालाब में गिर गया. अमरजीत किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन विवेक नहीं निकल सका. गांव वाले इस घटना को देख जब मौके पर पहुंचे और तालाब से निकाला तब तक घर के इकलौते चिराग की मौत हो चुकी थी.

शौच के लिए गए 2 चचेरे भाई तालाब में डूबे एक की मौत दूसरा अस्‍पताल में भर्ती
जमुई. बिहार के जमुई जिले में एक बड़ी घटना घटित हुई है. शौच के लिए तालाब गए 2 चचेरे भाई तालाब में डूब गए. उनमें से एक बच्‍चे को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीसरी क्लास में पढ़ने बच्‍चों के पैर फिसल गया. इससे दोनों बच्‍चे तालाब में जा गिरे. दो बच्‍चों में से एक की मौत हो गई. बच्‍चे की मौत खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. परिजन विलाप करने लगे. जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना इलाके के अंबा गांव में तालाब में डूबने से एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे का नाम विवेक कुमार बताया गया है. इस हादसे में एक और बच्चा घायल हो गया है. घायल 10 वर्षीय अमरजीत को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. दोनों चचेरे भाई घर से शौच के लिए निकले थे, जिस दौरान दोनों का पैर फिसलने से वे तालाब के गहरे पानी में चले गए. सीवान: नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाने में एक-एक करके चार और डूब गए, गांव में मातम  इस हादसे में जिस 10 साल के बच्चे विवेक की मौत हुई है, वह घर का अकेला चिराग था. विवेक 4 बहनों में इकलौता भाई था. तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला विवेक अपने चचेरे भाई अमरजीत के साथ बुधवार की सुबह शौच के लिए घर से निकला था. बताया जा रहा है कि शौच के बाद दोनों हाथ-पैर धोने गांव के तालाब पर गए थे, जहां विवेक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने के दौरान उसका चचेरा भाई अमरजीत भी तालाब में गिर गया. अमरजीत किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन विवेक नहीं निकल सका. गांव वाले इस घटना को देख जब मौके पर पहुंचे और तालाब से निकाला तब तक घर के इकलौते चिराग की मौत हो चुकी थी. आनन-फानन में घायल अमरजीत को परिवारवालों ने जमुई के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. घटना के बाद विवेक को लेकर परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 10 वर्षीय विवेक के परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बारे में मृतक विवेक के चाचा राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों बच्चे तीसरी क्लास में पढ़ते हैं और घर से शौच के लिए दोनों साथ में निकले थे. दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. शौच के दौरान पैर फिसलने से पहले विवेक पानी में गिर गया, फिर उसे बचाने के दौरान अमरजीत भी गहरे पानी में चला गया. उन्‍होंने बताया कि अमरजीत घायल है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Jamui newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 13:51 IST