आसिम मुनीर फील्ड मार्शल बने तो पाकिस्तान जीता ही होगाआर्मी चीफ ने खोखले दावों की खोली पोल
आसिम मुनीर फील्ड मार्शल बने तो पाकिस्तान जीता ही होगाआर्मी चीफ ने खोखले दावों की खोली पोल
General Upendra Dwivedi Video: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के नैरेटिव को तार-तार कर दिया है. IIT मद्रास में एक कार्यक्रम के दौरान जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, यदि आप किसी पाकिस्तानी से पूछेंगे कि आप हारे या जीते, तो वो कहेगा - मेरा चीफ फील्ड मार्शल बन गया है तो हम ही जीते होंगे, तभी तो फील्ड मार्शल बना है. (इनपुट: एएनआई)