रणथंभौर का दिल छू लेने वाला वीडियो! बाघिन सुल्ताना मुंह में नवजात शावकों को दबाकर बदलती दिखी ठिकाना
रणथंभौर का दिल छू लेने वाला वीडियो! बाघिन सुल्ताना मुंह में नवजात शावकों को दबाकर बदलती दिखी ठिकाना
Ranthambore Viral Video: रणथंभौर नेशनल पार्क से एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें बाघिन सुल्ताना अपने नवजात शावकों को मुंह में दबाकर ठिकाना बदलते हुए नजर आ रही है. यह दृश्य त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर रिकॉर्ड किया गया, जो वन्यजीव प्रेमियों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, शावकों की सुरक्षा के लिए बाघिन अक्सर ऐसा करती हैं. यह वीडियो जंगल में मातृत्व और प्राकृतिक व्यवहार की खूबसूरत झलक दिखाता है.