BHU ने शुरू किए 121 ऑनलाइन कोर्स फीस में नहीं लगेगा 1 भी रुपया हिंदी समेत कई भाषाओं में करें पढ़ाई
BHU Free Online Courses: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने 121 ऑनलाइन फ्री कोर्स की शुरुआत की है. बीएचयू ने ये सभी स्किल डेवलपमेंट कोर्स SWAYAM पोर्टल swayam.gov.in पर लॉन्च किए हैं. इनमें एडमिशन के लिए 26 जनवरी 2026 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.