Badnaam Lassi: पुलिस कप्तान को भाया स्वाद तो बदनाम हो गई लस्सी लाजवाब स्वाद का हर कोई दीवाना
Badnaam Lassi: पुलिस कप्तान को भाया स्वाद तो बदनाम हो गई लस्सी लाजवाब स्वाद का हर कोई दीवाना
Badnaam Lassi And Sweets House Pilibhit: यूपी के पीलीभीत में एक लस्सी की दुकान बदनाम है. वहीं, इस बदनाम लस्सी का स्वाद चखने दूर-दराज से लोग दुकान पर आते हैं. पहले यह सक्सेना जी लस्सी के नाम से मशहूर थी.
हाइलाइट्सबदनाम लस्सी की दुकान की शुरुआत 1990 में हुई थी. बदनाम लस्सी पहले सक्सेना जी की लस्सी के नाम से मशहूर थी.एक लस्सी का रेट महज 35 रुपए है.
रिपोर्ट- सृजित अवस्थी
पीलीभीत. आमतौर पर जब कोई बदनाम होता है या फिर किसी पर बदनामी का दाग लगता है, तो लोग उससे दूरी बना लेते हैं, लेकिन पीलीभीत में ठीक इसके उल्टा हो रहा है. यूपी के पीलीभीत जिला में एक लस्सी इतना बदनाम है कि कोई भी इससे दूर नहीं रह पा रहा है. इस बदनाम लस्सी का स्वाद चखने दूर-दराज से लोग दुकान पर चले आते हैं. यह दुकान पीलीभीत के बांसुरी चौराहे के पास शाहजहांपुर रोड पर स्थित है. यह बदनाम दुकान कई दशकों से लस्सी के लिए मशहूर है.
दरअसल 1990 के आसपास आसाम चौराहे (बांसुरी चौराहा) पर सक्सेना जी लस्सी की दुकान चलाते थे. उसी दौरान जिले के पुलिस कप्तान की भूमिका में अशोक कुमार त्यागी की तैनाती थी. एक रोज किसी काम से बीसलपुर की ओर जा रहे पुलिस कप्तान की नजर इस लस्सी की दुकान पर पड़ी. लस्सी का स्वाद कप्तान साहब को इतना भाया कि उन्होंने ने इसे पीलीभीत की बदनाम लस्सी की उपाधि दे दी. बस तब से ही सक्सेना जी की लस्सी की दुकान बदनाम लस्सी के नाम से मशहूर हो गई. वहीं, मजाक में दी गई उपाधि आज एक ब्रांड बन गई है.
आखिर क्यों खास है बदनाम लस्सी ?
बदनाम लस्सी के मालिक आकाश सक्सेना ने NEWS 18 LOCAL से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी लस्सी का स्वाद इसलिए यूनिक है, क्योंकि लस्सी में इस्तेमाल होने वाली दही और खोया एक विशेष विधि से तैयार किया जाता है. इसी वजह से लोग इस लस्सी के दीवाने हैं. इस लस्सी का रेट महज 35 रुपए है.
कैसे पहुंचे बदनाम लस्सी के पास?
अगर आपको भी बदनाम लस्सी का स्वाद लेना है. तो आपको बस पीलीभीत के बांसुरी चौराहे पर आना है. चौराहे से 100 मीटर दूरी शाहजहांपुर रोड पर आपको यह दुकान मिल जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pilibhit news, Street FoodFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 16:14 IST