JEE Main 2026: जेईई मेन परीक्षा पहली बार ऑनलाइन दे रहे हैं फेल होने से बचना है तो नोट करें खास टिप्स
JEE Main 2026 CBT Guide: जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं. अगर आप पहली बार जेईई मेन परीक्षा दे रहे हैं तो सीबीटी सिस्टम समझना बहुत जरूरी है. कंप्यूटर पर एक सही क्लिक आपकी किस्मत बना सकता है तो एक गलत क्लिक सारा खेल बिगाड़ भी सकता है.