95 लाख की डील और नोटों का अंबार! ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर के घर 3 सूटकेस देख CBI भी हिली बेंगलुरु में कैश कांड

Bangalore CPRI Officer Raid: बेंगलुरु में सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीपीआरआई के संयुक्त निदेशक राजाराम मोहनराव को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने 9.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन छापेमारी में उनके पास से 3.76 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. जांच एजेंसी को यह भारी नकदी तीन सूटकेस में ठूंसकर रखी हुई मिली. इस मामले में सुधीर ग्रुप के निदेशक अतुल खन्ना को भी दबोचा गया है.

95 लाख की डील और नोटों का अंबार! ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर के घर 3 सूटकेस देख CBI भी हिली बेंगलुरु में कैश कांड