12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल नीट यूजी में 705 अंक क्या अंजलि डमी स्टूडेंट थी
12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल नीट यूजी में 705 अंक क्या अंजलि डमी स्टूडेंट थी
NEET UG 2024 Result: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनटीए ने शहर और सेंटर के हिसाब से नीट यूजी रिजल्ट अपनी वेबसाइट exams.nta.ac.in पर अपलोड कर दिया है. इसी बीच गुजरात से परीक्षा देने वाली एक कैंडिडेट अंजलि हिरजीभाई पटेल की 12वीं और नीट यूजी मार्कशीट सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रही हैं.
नई दिल्ली (NEET UG 2024 Result). नीट यूजी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी 2024 कंट्रोवर्सी पर 22 जुलाई को आखिरी सुनवाई होगी. नीट 2024 यूजी परीक्षा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने 700 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. जून में नीट यूजी रिजल्ट जारी होने पर गुजरात की एक ऐसी छात्रा की मार्कशीट की फोटो वायरल हुई थी, जो 12वीं में फेल हो गई थी लेकिन नीट यूजी परीक्षा में 705 अंक हासिल कर सुर्खियों में छा गई.
20 जुलाई को एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in पर सिटी और सेंटर वाइज नीट यूजी रिजल्ट अपलोड किए गए थे. उसके बाद से यह छात्रा फिर से चर्चा में है. इसका नाम अंजलि हिरजीभाई पटेल बताया जा रहा है. इस छात्रा के नाम से 2 मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक 12वीं बोर्ड परीक्षा की है और दूसरी नीट यूजी की. मार्कशीट के हिसाब से अंजलि 12वीं में फिजिक्स और केमिस्ट्री में फेल हो गई थीं लेकिन नीट में 705 अंक हासिल करने में सफल हो गईं (Marksheet Viral Photo).
GSEB 12th Board Result: साइंस स्ट्रीम से दी थी गुजरात बोर्ड 12वीं परीक्षा
अंजलि हिरजीभाई पटेल ने गुजरात बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी थी. उन्होंने गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस परीक्षा में 700 में से सिर्फ 352 मार्क्स हासिल किए थे. उन्होंने केमिस्ट्री में 100 में से 31 और फिजिक्स में सिर्फ 21 मार्क्स हासिल किए थे. वह इन दोनों विषयों में फेल हो गई थीं. बायोलॉजी और कंप्यूटर में भी उनके मार्क्स कुछ खास नहीं हैं. ज्यादातर विषयों में उन्हें बी, सी, डी या ई ग्रेड ही मिले हैं. लेकिन नीट यूजी 2024 परीक्षा में उनके प्रदर्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. #NEETUG SCAM 2024
Candidate Name: Patel Anjali Hirjibhai.
FAILED in Physics and Chemistry in 12th Boards
NEET Score: 705/720
How is this possible? Is she an inspiration or a scam? #NEET_परीक्षा_परिणाम #neet pic.twitter.com/m4NFqFpSQ6
— Dr Honey choudhary (DOCTORS SQUAD ) (@Doctors__squad) June 9, 2024
यह भी पढ़ें- UPSC में रिजर्वेशन का खेल कैसे होता है? सरकारी नौकरी के लिए लगता है गणित
NEET UG Result: नीट यूजी में कर दिया कमाल
jharkhabar.com की तरफ से इन दोनों मार्कशीट के वास्तविक होने की कोई पुष्टि नहीं की जा रही है. सोशल मीडिया पर मौजूद दोनों मार्कशीट में स्टूडेंट की डिटेल्स सेम हैं. इसके हिसाब से अंजलि हिरजीभाई पटेल ने नीट यूजी 2024 परीक्षा में 720 अंकों में से 705 अंक हासिल किए हैं. इसमें उन्हें फिजिक्स विषय में 99.8903697, केमिस्ट्री में 99.8618693 और बायोलॉजी (बॉटनी&जूलॉजी) में 99.9402991 परसेंटाइल मिले हैं. 12वीं फेल स्टूडेंट के लिए नीट में इतना स्कोर करना बड़ी बात है.
यह भी पढ़ें- ISRO में साइंटिस्ट, UPSC में 4 बार सफल, फिर भी नहीं मिली कोई सर्विस
Dummy Student: क्या अंजलि डमी स्टूडेंट थीं?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अंजलि हिरजीभाई पटेल डमी स्टूडेंट थीं. इसका मतलब है कि उन्होंने किसी स्कूल में एडमिशन लिया, कुछ समय तक क्लासेस अटेंड करने के बाद वहां जाना बंद कर दिया. इसके बाद वह सीधे प्रैक्टिकल्स व लिखित परीक्षा देने गईं. डमी स्टूडेंट होने की वजह से उन्हें स्कूल की पढ़ाई व सिलेबस कवर करने में परेशानी हुई होगी और शायद इसीलिए वह फेल हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि अंजलि के माता-पिता डॉक्टर हैं.
यह भी पढ़ें- पूजा खेडकर कहां गायब हो गईं? बंद है मोबाइल, पुणे पुलिस को भी नहीं है जानकारी
Tags: 12th results, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 12:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed