क्या है केंजुत्सु इस डिप्टी सीएम को मिला तलवारबाजी खास अवॉर्ड अक्षय और विद्युत जामवाल भी नहीं कर पाए ऐसा
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और पावर स्टार पवन कल्याण को जापानी सामुराई तलवारबाजी मार्शल आर्ट केंजुत्सु अवार्ड मिला है. ऐसा कामयाबी हासिल करने वाले वे पहले भारतीय हैं. उनको मुरमात्सु सेंसेई की परंपरा के तहत ताकेडा शिंगेन वंश में शामिल किया गया है.