मटका नहीं कर रहा पानी ठंडा रुकिए फेंकिए मत! कमाल कर देंगे ये 2 घरेलू हैक्स
मटका नहीं कर रहा पानी ठंडा रुकिए फेंकिए मत! कमाल कर देंगे ये 2 घरेलू हैक्स
गर्मी में मटके का पानी अमृत जैसा लगता है लेकिन आपका भी मटका पानी ठंडा नहीं कर रहा है और आप इसे फेंकने जा रहे हैं तो रुकिए! ये दो कमाल के हैक्स आपके मटके को फ्रिज से भी ज्यादा कारगर बना देंगे और आपका पुराना मटका नए से भी ज्यादा ठंडा पानी देने लगेगा.
हाइलाइट्स मिट्टी का मटका कुछ दिन बाद पानी ठंडा करना बंद कर देता है. कुछ टिप्स से पुराने मटके को फिर से नए जैसा बनाया जा सकता है.
गर्मियों के मौसम में मटके का ठंडा पानी पीने के लिए मिल जाए तो प्यास ही नहीं बुझती आत्मा भी तर हो जाती है. यही वजह है कि पानी के लिए बहुत सारे लोग घरों में मटका लेकर आते हैं. लेकिन अक्सर होता है कि महीने-डेढ़ महीने तक चिल्ड पानी देने के बाद मटका पानी की ठंडा करना बंद कर देता है और लोग इसे फिर फेंक देते हैं और या तो नया मटका खरीदते हैं या फिर दोबारा फ्रिज में ही पानी ठंडा कर पीने लगते हैं. लेकिन आपको बता दें कि बहुत सारे लोगों की इस समस्या का भी कमाल का समाधान मौजूद है. बस ये दो घरेलू हैक्स से आपका पुराना पड़ चुका घड़ा फिर से आपको फ्रिज जैसा ठंडा-ठंडा कूल-कूल पानी देने लगेगा.
नोएडा के सेक्टर 34 में मटका बनाकर बेचने वाले रामबाबू कहते हैं कि बहुत सारे ग्राहक मटका खरीद कर ले जाते हैं और उनमें कई तो ऐसे होते हैं जो बताते हैं कि पुराने मटके ने पानी ठंडा करना बंद कर दिया है, इसलिए वे दूसरा मटका खरीदने आए हैं. यही वजह है कि वे जब भी मटका बेचते हैं तो खरीदारों को एक सलाह जरूर देते हैं कि मटके को अच्छी तरह साफ करके पानी भरना लेकिन कभी भी इसके अंदर हाथ मत डालना. इसे अंदर से हाथ डाल-डालकर या साबुन, सर्फ लगाकर साफ मत करना. इसे सिर्फ पानी से धोना और वैसे ज्यादातर मटकों में आजकल टोंटी लगी रहती है लेकिन अगर आपके मटके में टोंटी नहीं लगी है तो स्टील का हेंडल वाला बर्तन पानी लेने के लिए इस्तेमाल करना.
ये भी पढ़ें
हीट वेव से बिलबिलाइए मत! चिलचिलाती गर्मी के होते हैं जबर्दस्त फायदे, सुनकर हो जाएंगे सन्न
हालांकि इन सलाहों को मानने के बावजूद अगर आपका पुराना मटका पानी ठंडा नहीं कर रहा है तो उसे फेंकिए मत. आज हम आपको दो ऐसे कमाल के हैक्स बताने जा रहे जो गर्दा उड़ा देंगे और आपके मटके को नए से भी ज्यादा टकाटक कर देंगे. फिर वह ऐसा ठंडा पानी देगा कि रिश्तेदार भी आपसे टिप्स लेकर जाएंगे. ये दोनों हैक्स मसाला किचन वाली सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर पूनम देवनानी ने अपने वीडियो में बताई हैं.
ये है पहला हैक..
पुराने मटके को लें. फिर बर्तन साफ करने वाले नए स्कॉच ब्राइट में, जिसमें कभी डिटर्जेंट या साबुन नहीं लगा हो, उसमें नमक रखकर मटके को बाहर से रगड़कर साफ करें. थोड़ा नमक मटके अंदर डाल दें, अंदर हाथ न डालें, अच्छे से मिक्स करके होल्स खुल जाएं फिर उसे धो लें.. बता दें कि मटके में छोटे-छोटे छेद होते हैं जो पुराना होने पर बंद होने लगते हैं और इवेपोरेशन के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती और मटके अंदर का पानी ठंडा नहीं हो पाता. होल्स खुलने से मटके में बाहर और अंदर हवा मिलेगी और फिर ये मटका दोबारा ठंडा करने के लिए तैयार हो जाएगा.
ये है दूसरी ट्रिक..
मटके को ठंडा करने की दूसरी ट्रिक भी काफी असरदार है. आप पुराने मटके को साफ करने के बाद एक तरफ रख दें. फिर कूलर में लगाने वाली घास लेकर उसे मटके के ऊपर चारों तरफ से ढककर धागे से कवर करते हुए बांध दें. इसमें मटके के होल्स भी खुले रहते हैं और घास का गीलापन भी मटके को मिलेगा. फिर इस घास को एक दो दिन में थोड़ा-थोड़ा गीला करते रहें. इससे आपका पुराना मटका नए से भी ज्यादा ठंडा पानी देने लगेगा.
ये भी पढ़ें
चाय पीने वालों के लिए एक अच्छी, एक बुरी खबर.. शौकीन जरूर पढ़ लें, फिर ICMR की सलाह पर खुद करें फैसला
Tags: Health News, Tips and Tricks, Trending news, Water CoolerFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 17:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed