Gariadhar Assembly Election 2022: गारियाधार सीट पर 19 साल से काब‍िज भाजपा इस बार बरकरार रहेगा वर्चस्‍व या कांग्रेस-AAP करेंगी सेंधमारी जानें

Gariadhar Assembly Election: गारियाधार व‍िधानसभा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. भाजपा इस सीट पर एक दशक से काब‍िज है. साल 2017 में इस सीट पर भाजपा के केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी ने कांग्रेस प्रत्‍याशी खेनी परेशभाई मनजीभाई को 1,876 वोटों के अंतराल से हराया था. इस बार भी भाजपा इस सीट को खोना चाहती है. इस सीट पर भाजपा ने केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी (Keshubhai Hirjabhai Nakrani) को फ‍िर से चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने दिनेश चावडा और आम आदमी पार्टी ने असुधीर वागहानी पर भरोसा जताया है.

Gariadhar Assembly Election 2022: गारियाधार सीट पर 19 साल से काब‍िज भाजपा इस बार बरकरार रहेगा वर्चस्‍व या कांग्रेस-AAP करेंगी सेंधमारी जानें
हाइलाइट्सभाजपा के गढ़ के रूप में जानी जाती है गार‍ियाधार व‍िधानसभा बीजेपी ने सीट‍िंग भाजपा व‍िधायक को फ‍िर चुनावी दंगल में उतारा कांग्रेस और आप बनेंगे भाजपा की जीत में बड़ा रोड़ा महुवा. गुजरात की गारियाधार व‍िधानसभा सीट (Gariadhar Assembly Seat) भाजपा का गढ़ मानी जाती है. भाजपा इस सीट पर एक दशक से काब‍िज है. साल 2017 में इस सीट पर भाजपा के केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी ने कांग्रेस प्रत्‍याशी खेनी परेशभाई मनजीभाई को 1,876 वोटों के अंतराल से हराया था. इस बार भी भाजपा इस सीट को खोना चाहती है. इस सीट पर भाजपा ने केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी (Keshubhai Hirjabhai Nakrani) को फ‍िर से चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने दिनेश चावडा और आम आदमी पार्टी ने असुधीर वागहानी पर भरोसा जताया है. इस सीट पर क‍िसका कब्‍जा होगा, यह आने वाले समय में क्षेत्र की जनता ही तय करेगी. Wadhwan Assembly Election 2022: वढवाण सीट पर 28 साल से BJP काब‍िज, क्‍या कायम रहेगा वर्चस्‍व या कांग्रेस-AAP ब‍िगाड़ेंगे खेल? साल 2017 के चुनाव में भाजपा के नाकराणी केशुभाई हिरजीभाई को 50,635 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस प्रत्‍याशी खेनी परेशभाई मनजीभाई को दूसरे स्थान पर 48,759 मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 1,876 वोटों का रहा था. इसी तरह से भाजपा ने 2012 का चुनाव भी अपने पक्ष में ही क‍िया था. भाजपा के नाकराणी को 53,377 मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के मंगुईया बाबुभाई मावजीभाई को दूसरे स्थान पर 37,349 मत पड़े थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 16,028 वोटों का रहा था. गारियाधार सीट पर 2.28 लाख से ज्‍यादा मतदाता गारियाधार व‍िधानसभा सीट (Gariadhar Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 228863 है. इनमें 117473 पुरूष और 111390 मह‍िला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. अमरेली संसदीय क्षेत्र भाजपा का बड़ा गढ़, 2014 से कब्‍जा बरकरार गारियाधार व‍िधानसभा सीट (Gariadhar Assembly Seat) भाव नगर ज‍िले और संसदीय क्षेत्र (Amreli Lok Sabha Seat) के अंतर्गत अहम सीट है. अमरेली संसदीय क्षेत्र से 2019 के आम चुनाव में भाजपा के नारनभाई भीखाभाई कछाड़‍िया (Kachhadiya Naranbhai Bhikhabhai) सांसद चुने गए थे. उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस के परेश धनानी (Paresh Dhanani) को 201431 से हराया था. भाजपा के नारनभाई को कुल 5,29,035 वोट म‍िले थे जबक‍ि कांग्रेस के परेश को 3,27,604 मत हा‍स‍िल हुए थे. खास बात यह है क‍ि इस सीट पर नारनभाई लगातार 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 12:57 IST