Talaja Assembly Election 2022: बीजेपी के गढ़ तलाजा में कांग्रेस ने लगाई थी सेंध यहां पर 22 साल से नहीं हारी थी कोई चुनाव जानें

Talaja Assembly Election: तलाजा विधानसभा सीट भावनगर की भाजपा गढ़ वाली सीट है. लेक‍िन 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने सेंध लगाते हुए इसको अपने कब्‍जे में ले ल‍िया था. कांग्रेस के सीट‍िंग एमएलए कनुभाई मथुरामभाई बारैया को फ‍िर से चुनावी दंगल में उतारा गया है. वहीं भाजपा ने गौतमभाई गोपाभाई चौहाण (Gautambhai Gopabhai Chauhan) तो AAP ने लालुबेन नरसिभाई चौहान पर भरोसा जताया है.

Talaja Assembly Election 2022: बीजेपी के गढ़ तलाजा में कांग्रेस ने लगाई थी सेंध यहां पर 22 साल से नहीं हारी थी कोई चुनाव जानें
हाइलाइट्सभाजपा ने साल 2012, 2007, 2002, 1998 और 1995 के लगातार जीते थे 5 चुनाव 1990 में एक बार यह सीट जनता दल के खाते में भी गई कांग्रेस ने सीट‍िंग MLA पर ही खेला इस बार भी बड़ा दांव तलाजा. गुजरात की तलाजा विधानसभा सीट (Talaja Assembly Seat) भावनगर ज‍िले व संसदीय क्षेत्र अंतर्गत खास सीट है. यह सीट भाजपा का गढ़ रही है. लेक‍िन 2017 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने सेंध लगाते हुए अपने कब्‍जे में ले ली थी. कांग्रेस के कनुभाई मथुरामभाई बारैया ने भाजपा के चौहाण गौतमभाई गोपाभाई को मात देकर इस सीट पर जीत का परचम लहराया था. कांग्रेस ने इस सीट पर वर्चस्‍व बरकरार रखने के ल‍िए कनुभाई मथुरामभाई बारैया को फ‍िर से चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं भाजपा ने यहां से गौतमभाई गोपाभाई चौहाण (Gautambhai Gopabhai Chauhan) और आम आदमी पार्टी ने लालुबेन नरसिभाई चौहान पर भरोसा जताया है. आने वाले चुनावों में इस सीट पर क‍िसका परचम लहराएगा, यह एक द‍िसंबर के मतदान के बाद ही तय हो पाएगा. Chotila Assembly Election 2022: चोट‍िला सीट पर कांग्रेस ने BJP को दी थी मात, क्‍या दोहराएगी जीत या लगेगी सेंध? भावनगर की तलाजा विधानसभा सीट (Talaja Assembly Seat) पर साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा से इस सीट को झटक ल‍िया था. इस चुनाव में कांग्रेस के कनुभाई मथुरामभाई बारैया को 66,862 वोट हास‍िल हुए थे. जबक‍ि भाजपा के चौहाण गौतमभाई गोपाभाई को दूसरे स्थान पर 65,083 मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का 1,779 मतों का अंतराल रहा था. इस सीट को भाजपा के कब्‍जे वाली इसल‍िए माना जाता है क‍ि साल 2012, 2007, 2002, 1998 और 1995 के 5 चुनाव लगातार जीते थे. इन 5 चुनावों में भारी जीत के बाद भी भाजपा 6वीं बार 2017 का चुनाव हार गई थी. लेक‍िन इस बार उसने सीट पर कब्‍जा करने के ल‍िए पूरी ताकत झोंकी हुई है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगाए हुए हैं. वहीं, 1990 में एक बार यह सीट जनता दल के खाते में भी गई थी. तलाजा सीट पर 2.53 लाख से ज्‍यादा मतदाता तलाजा विधानसभा सीट (Talaja Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 253514 है. इनमें 131641 पुरूष और 121869 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाता के रूप में संख्‍या 4 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. भावनगर लोकसभा सीट पर भी भाजपा का वर्चस्‍व बरकरार तलाजा विधानसभा सीट (Talaja Assembly Seat) भावनगर लोकसभा सीट (Bhavnagar Lok Sabha Seat) के अंतर्गत है. इस व‍िधानसभा की संसदीय सीट से भाजपा की डॉ. भारती बेन धीरूभाई शियाल (Dr. Bharatiben Dhirubhai Shiyal) सांसद चुनी गईं थीं. भाजपा की डॉ. भारती बेन ने 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस के मनहरभाई नागजीभाई (वसानी) पटेल को 3,29,519 वोटों के अंतराल से हराया था. भाजपा की डॉ. भारती को 6,61,273 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के पटले को 3,31,754 वोट ही हास‍िल हुए थे. उन्होंने साल 2014 के चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीणबाई राठौड़ को 2,95,488 वोटों से हराया था. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 12:57 IST